संतकबीरनगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा संयुक्त रुप से सम्भावित बाढ़ से निपटने के लिए जनपद में मेहदावल अंतर्गत राप्ती नदी के दाये तट पर निर्मित करमैनी-बेलौली तटबंध का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ से बचाव की तैयारियों एवं अब तक किये गये निर्माण कार्याे आदि के बारे में सहायक अभियन्ता ड्रनेज खण्ड-2 रामउजागिर से जानकारी प्राप्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सम्भावित बाढ को देखते हुए तटबंधो की सुरक्षा एवं आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य पर सतर्क दृष्टि बनाये रखी जाये तथा समय-समय पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से निगरानी की जाती रहे। उन्होंने कहा कि तटबंधो की सुरक्षा/निर्माण कार्याे में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी/ठेकेदार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकतानुसार बाढ़ के समय विस्थापित लोगो को आश्रय स्थलों में शिफ्ट करने के साथ-साथ उनके खान-पान एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखा जाये। अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान बंधो के अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील स्थानों के बारे में जानकारी लेते हुए बाढ़ से बचाव के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। तत्पश्चात अधिकारी द्वय द्वारा पंडित पुरवा सड़क मार्ग का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्थानीय सड़कों की सुरक्षा, टूट-फूट एवं मरम्मत करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेंहदावल योगेश्वर सिंह, तहसीलदार निशा श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार यादव, ओ.एस.डी जिलाधिकारी बलदाऊ शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता ड्रनेज खण्ड-02 सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।