संतकबीरनगर। वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, कार्यालय विकास आयुक्त हस्तशिल्प नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं संत कबीर हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित 2 दिवसीय ‘सेमिनार का शुभारंभ होटल शिवाय, खलीलाबाद, संतकबीरनगर में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर उन्होंने हस्तशिल्पियों को जागृत करते हुए कहा कि उनका यह काम अद्वितीय है उनके काम को मन लगाकर करने की आवश्यकता है जिससे उनकी कला को विशिष्ट पहचान मिल सकेगी। इस कला से बस्ती का ही नहीं वरन पूरे प्रदेश का नाम गौरवान्वित होगा। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गणेश कुमार वर्मा, हस्तशिल्प सेवा केंद्र वाराणसी से विनय कुमार सिंह, वरिष्ठ समाज सेवी देवी प्रसाद त्रिपाठी एवं संत कबीर हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अधिशासी निदेशक श्रीमती नजमा, श्रीमती नशीरून निशा व अन्य लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हस्तशिल्पियों में उद्यमिता की भावनाओं को विकसित करना एवं भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करना है। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ समाज सेवी सुभाष चंद्र शुक्ला ने किया।