सिद्धार्थनगर 12 अक्टूबर 2022/मा0 मंत्री सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि, विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति उ0प्र0 सरकार श्री स्वतंत्र देव सिंह ने तहसील बांसी के सूपाराजा के स्कूल में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री एवं मेडिकल किट, का वितरण किया, जिसमें आटा 10 किग्रा0, चावल 10 किग्रा0,अरहर दाल 02 किग्रा0, नमक 02 किग्रा0, हल्दी 500 ग्रा0, मिर्च 250 ग्रा0, मसाला 250 ग्रा0, रिफाइन्ड तेल 01 किग्रा0, भुना चना 02 किग्रा0, गुड 01 किग्रा0, बिस्किट 10 पै0, माचिस 01 पै0, मोमबत्ती 01 पै0, नहाने का साबुन 02 नग, 5 किलो लाई तथा 10 किलो आलू शामिल है।
इस अवसर पर मा0 मंत्री सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि, विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति उ0प्र0 सरकार श्री स्वतंत्र देव सिंह कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित सभी लोगों को राहत सामग्री वितरण करने के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को तत्काल राहत सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया है। बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ शरणालय, चिकित्सा सुविधा, पशुओं का इलाज, स्वच्छ पेयजल, साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर एवं मैलाथियान का छिड़काव आदि कराने का निर्देश दिया गया है।मा0 मंत्री जी ने उपस्थित ग्रामीणों से अपील किया कि प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए बाढ़ शरणालय में निवास करें। मा0 मंत्री ने वहां पर लोगों का हालचाल जाना तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो।
जिलाधिकारी श्री संजीव ने मा0 मंत्री जी को बताया कि उ0प्र0 सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। किसी भी प्रकार समस्या नही होने दी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवारेंा को राहत सामग्री दी जा रही है।
इस अवसर पर मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री गोविन्द माधव, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री उपेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार तथा संबधित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।