संतकबीरनगर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ सोमवार को प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण के बाद उनके खाते में हस्तांतरण हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाइव प्रसारण के माध्यम से किसानो से सीधा संवाद किये। जनपद के 10 प्रगतिशील किसान इस कार्यक्रम में पहुॅचकर उपस्थिति दर्ज करायी। लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से लाभार्थियो को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि किसान सम्मान योजना की शुरूआत जब गोरखपुर से उन्होंने किया था तो विपक्षी दलों ने इस योजना को वोट बैंक की योजना बताया था लेकिन यह योजना किसानों के आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हुए एक सार्थक योजना के रूप में साबित हुआ है। उन्होने आज देश 8 करोड़ से जयादा लाभार्थियों के खाते में धनराशि हस्तान्रित किया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जन कल्याणकारी योजनाओं और एग्री स्टार्टअप को आगे बढ़ाने की अपील किसानों से की और नेनो यूरिया का इस्तेमाल करने को कहा साथ ही साथ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत देश के 08 करोड़ से ज्यादा किसानों का 16 हजार करोड़ से अधिक की 12वीं के किस्त का हस्तांतरण कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम का प्रसारण केंद्र पर उपस्थित कृषकों के सम्मुख कराया गया एवं सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में किसान भाइयों को अवगत भी कराया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बगई, ग्राम प्रधान छपरा, मगर्बी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा राजमती देवी, कृषि विज्ञान केंद्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनपद के विभिन्न ग्रामों से आए हुए 300 से ज्यादा कृषक एवं कृषक महिलाएं उपस्थित रही।