संतकबीरनगर जिले के अपना दल एस के जिलाध्यक्ष रोहित पटेल की अगुआई मे कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह से मुलाकात् उन्हे एक ज्ञापन सौपाँ।
मामला दरअसल उस मांग से जुड़ा हुआ है जो समय समय पर आलाधिकारियों से की जाती रही है पर अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस पहल न किये जाने से आज तक ये मांग पूरी नही हो पाई है। आज फिर उसी मांग जो कि लौहपुरुष सरदार पटेल जी की प्रतिमा स्थापना से जुड़ी हुई है को लेकर अपना दल एस के जिलाध्यक्ष रोहित पटेल कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम प्रेम रंजन सिंह को पत्र सौंप जल्द जल्द सरदार पटेल जी की प्रतिमा जिला मुख्यालय के किसी भी चौराहे अथवा तिराहे पर लगवाने की मांग करते हुए उस चौराहे अथवा तिराहे का नाम सरदार पटेल चौराहा या तिराहा रखने की मांग की। अपना दल एस के जिलाध्यक्ष रोहित पटेल की मांग पर डीएम ने उन्हे आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही इस दिशा मे निर्णय लेते हुए सरदार पटेल जी की प्रतिमा जिला मुख्यालय पर स्थापित करा दी जायेगी। पुरे मामले पर अपना दल जिलाध्यक्ष रोहित पटेल ने कहा कि देश की एकता अखंडता के सूत्रधार लौहपुरुष सरदार पटेल जी की प्रतिमा पूरे जनपद मे कहीं नही लगी है, जबकि पटेल जी का योगदान देश के प्रति कितना रहा, क्या रहा ? यह बात पूरा भारतवर्ष जानता है, जिस तरह से उन्होंने खंड खंड भारत को अखंड भारत बनाकर पूरे देश को एक सूत्र मे बाँधा, आज उनकी एक प्रतिमा जिला मुख्यालय पर नही है जो उनके अपमान जैसा है इसलिए आज हम ने डीएम साहब से सरदार पटेल जी की प्रतिमा जल्द से जल्द लगवाने की मांग की है