संतकबीरनगर। हीरालाल रामनिवास स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर बताया है कि छात्र संघ चुनाव सम्पन्न कराये जाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन तैयार है। उन्होने बताया कि विविध कक्षाओं में लगभग 150 प्रवेश हुए, प्रवेश को लेकर प्रत्याशियों मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि मतदाताओं की निश्चित संख्या कल घोषित की जाएगी, क्योंकि आज प्रवेश की अंतिम तिथि है और अभी भी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। डॉ0 त्रिपाठी ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कल शैक्षणिक अवकाश रहेगा। 20 को छात्रसंघ चुनाव होना है उसकी तैयारियों के लिए य़ह निर्णय लिया गया है। जिन भी छात्र/छात्राओं को परिचय पत्र नहीं मिल सका है वह कल इसे अनिवार्य रूप से प्राप्त कर ले क्योंकि बिना परिचय पत्र के उन्हें मतदान का अधिकार नहीं प्राप्त होगा। डॉ0 त्रिपाठी ने बताया कि आज से बैरिकेडिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं, छात्र छात्राओं के लिए कुल 8 बूथ बनाया जाना हैं। कुल मतदाताओं की निश्चित संख्या और कुल बूथों की व्यवस्था की जानकारी कल प्रसारित कर दी जाएगी।