संतकबीरनगर जिले के सदर ब्लॉक खलीलाबाद में जल जीवन मिशन योजना के तहत तकनीकी कर्मियों के प्रशिक्षण वर्ग का प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद ने उद्घाटन किया जिसमें मुख्य रूप से जल निगम के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, एडीओ पंचायत रामसुमेर, प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद, संदीप सिंह ,राजू प्रधान रणजीत राय ,राम बृक्षचौधरी आदि लोग उपस्थित रहे। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद ने सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिए कर्मचारियों का तकनीकी रूप से सशक्त होना बहुत जरूरी है। जलापूर्ति की मशीनरी ठीक रहेगी तो गांव में पानी की सप्लाई के दौरान अवरोध नहीं आएगा। नित्यानंद ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई गयी जल जीवन मिशन योजना की तारीफ़ करते हुए कहा कि यह योजना उन युवाओं को रोजगार देगी जो कम पढ़े लिखे भी है।प्रदेश के कम पढ़े लिखे युवाओं को छोटे रोजगार के लिए अब अपना घर नहीं छोड़ना पड़ेगा। जल जीवन मिशन के तहत सरकार ऐसे युवाओं को नजदीकी आईटीआई-पॉलिटेक्निक से प्रशिक्षण देकर गांव में ही काम देगी। वह प्लंबर, मिस्त्री बनकर पेयजल योजनाओं के रखरखाव, नए कनेक्शन, पुराने कनेक्शन से जुड़े काम करेंगे।