संतकबीरनगर- जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार जनपद में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थो की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जनपद में खाद्य प्रदार्थो, मिठाईयों खोवा, पनीर आदि की बिक्री कर रहें दुकानों के उत्पादो की जांच की जा रही है। इसी क्रम में विशेष प्रर्वतन अभियान के तहत खाद्य सचल दल द्वारा जनपद के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से कुल 12 निरीक्षण व 03 नमूना संग्रहित किया गया तथा साथ ही 25 किलो पनीर विनष्ट कराया गया, जिसका मूल्य लगभग 6250/- है।
इसी क्रम में अभिहित अधिकारी जय प्रकाश तिवारी ने बताया कि आज धनघटा बाजार से सौरव पुत्र प्रहलाद से नमकीन का नमूना, महेन्द्र पुत्र रामनाथ की दुकान से पनीर का नमूना तथा शोयब खान पुत्र अब्दुज जब्बार निवासी मड़हा राजा से पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थो की जांच का यह अभियान दीपवली पर्व तक जारी रहेगा।
इस अवसर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह व राजमणि प्रजापति व धर्मराज शुक्ल व विनोद कुमार उपस्थित रहें।