संतकबीरनगर। जिले में घाघरा, राप्ती और कुआनों नदियों में बाढ़ को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से सतर्क है। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में ज्वर तथा दस्त प्रबन्धन की जानकारियों से संवेदीकृत टीम सीएमओ डॉ0 अनिरुद्ध कुमार सिंह के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों को निरन्तर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में लगी हुई है। बाढ़ चौकियों पर तैयार की गयी स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट है। बाढ़ चौकियों के साथ कण्ट्रोल रुम की स्थापना भी कर दी गई है। जिले की 21 बाढ़ राहत चौकियों में स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गयी है। सीएमओ डॉ0 अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के तीनों तहसील क्षेत्रों में बाढ़ क्षेत्र के गांवों में आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम नाव के जरिए भी गांवों में जा रही है। जिले की कुल 21 बाढ़ चौकियों पर चौकी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत कुल 105 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गयी है। बाढ़ चौकियों पर सर्पदंश के त्वरित इलाज के लिए एंटी स्नेक वेनम रखा गया है। साथ ही ओआरएस के पैकेट भी रखे गए हैं। हर तहसील क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा बनाई जाने वाली बाढ़ चौकियों के सापेक्ष टीम बना दी गई हैं। हर टीम में चिकित्सा अधिकारी व एएनएम के साथ ही अन्य स्टॉफ को रखा गया है। साथ ही बाढ़ संभावित क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ता को ज्वर प्रबन्धन व दस्त प्रबन्धन का प्रशिक्षण दिया गया है। मरीज को तात्कालिक राहत देने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं भी उनके पास हैं। इन क्षेत्रों में जहां पर जल जमाव है वहां पर पानी हटने के साथ ही ब्लीचिंग के छिड़काव के साथ ही एण्टी लार्वल दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है।