संतकबीरनगर- उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन में पुलिस लाइन सभागार कक्ष में क्षेत्राधिकारी लाइन दीपांशी राठौर के पर्यवेक्षण में विश्व अस्थि स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिलाचिकित्सालय के चिकित्सक डॉ0 एस0पी0 सिंह व उनकी टीम के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें हड्डी व उनसे सम्बन्धित बिमारियों के लक्षणों तथा उनके उपचार / बचाव के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी तथा बीमारियों से बचाव हेतु अपने खान पान नियमित करने व फलों, सब्जियों के सेवन पर विशेष ध्यान देने की बात की गई साथ ही सुबह समय से उठकर योग व व्यायाम आदि करने की भी सलाह दी गई । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री रजनीकांत ओझा, एसआईएपी श्री अजय कुमार सिंह, एचसीपी श्री योगेश द्विवेदी सहित रिजर्व पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।