दुकानदारों ने कोतवाली में दिया तहरीर, जांच में जुटी पुलिस।
सगड़ी- आजमगढ़- नगर पंचायत जीयनपुर स्थित रोडवेज के पास तीन दुकानों का ताला तोड़कर मंगलवार की रात में चोरों ने नगदी सहित हजारों का सामान चोरी कर लिया। सुबह टहलने निकले आसपास के लोगों ने ताला टूटा देख दुकानदारों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने कोतवाली को सूचना दी।तहरीर मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई। जीयनपुर कस्बा स्थित रोडवेज के पास राजकुमार यादव निवासी बाजार खास, जगदीश जायसवाल निवासी जामेतुलबनात नगर और जयप्रकाश चौरसिया निवासी आदर्श नगर की पान और गुटखा की दुकान है। मंगलवार की रात में चोरों ने एक के बाद एक करके तीनों दुकानों का ताला चटका दिया। राजकुमार यादव का 13 सौ रुपए और हजारों का गुटखा, जगदीश जायसवाल का साढ़े छह हजार नगद एवम् पान गुटखा तथा जयप्रकाश चौरसिया का ₹39000 नकद चुरा लिया। एक ही रात में तीन दुकानों का ताला चटका कर हजारों रुपए की चोरी से दुकानदारों में दहशत व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।