संतकबीरनगर। पुलिस कप्तान सोनम कुमार ने मीडिया सेल के माध्यम से बताया है कि जनपद में अपराध नियन्त्रण के लिए पुलिस सक्रिय है। दुधारा पुलिस ने कानपुर जनपद के तीन ठग को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 01 अदद वीडियों कैमरा, 02 अदद तापमान मापक, 03 अदद ओटीजी कनेक्टर, 01 अदद प्लस रीडिंग मीटर, 01 अदद एयरटेल सिम, 01 अदद ब्लूटूथ सैमसंग, 04 अदद मोबाइल फोन, 01 ब्लड ग्लूकोमीटर, 01 अदद बायोमैट्रिक डिवाइस मय कनेक्टर, 03 अदद माइक, 04 अदद डिवाइस चार्जर, 02 अदद चार्जिंग डाटा केवल, 01 अदद डायरी, 04 प्रेस आई0डी कार्ड, 01 अदद निर्वाचन कार्ड, 01 अजज ड्राइविंग लाइसेंस, 01 अदद आय़ुष्मान भारत कार्ड, 01 अदद कॉलेज आई0डी0 कार्ड, 02 अदद ए0टी0एम0 कार्ड, 04 अदद हेल्थ कार्ड, 01 अदद रजिस्ट्रेशन पेपर, 01 अदद इंक पैड, 06 अदद पर सादे पेपर पर निशानी बना अंगूठा, 1790 रुपये नकद, 01 अदद अल्टो कार ( यूपी 77 डी 7770) किया गया है। पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान कानपुर जनपद के निवासी कुलदीप कुमार, अंकित व राघवेन्द्र सोनकर के रूप में की गई। पकड़े गये अभियुक्तों के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।