संतकबीरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन ने विगत समय में गोरखपुर जोन में लागू की गयी पी0ए0आर0 सिस्टम व्यवस्था के काफी सकारात्मक परिणाम प्रापत होने पर विगत माह की भांति माह अक्टूबर 2022 में भी जोन की जनपदीय पुलिस का मूल्यांकन करने हेतु, समस्त जनपदों की पुलिस कार्यप्रणाली, जनसमस्याओं का निस्तारण एवं जनता के प्रति व्यवहार पर जनता की सन्तुष्टि के सम्बन्ध में राय जानने हेतु, जिससे पुलिस कार्यप्रणाली में अपेक्षित सुधार किया जा सके, डायरेक्ट पोल एवं ट्यूटर पोल के माध्ये से 01, नवम्बर से 07, नवम्बर तक जनता के बहुमूल्य मत/सुझाव आमंत्रित किये गये है। अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन के निर्देश के अनुपालन में समस्त जनपदों के डायरेक्ट पोल के लिंक्स विभिन्न माध्यमों तथा जनपदो की मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप, महत्वपूर्ण व्यक्तियों जैसे-व्यापार संघ अध्यक्ष, पेट्रोल पम्प एवं ट्रांसपोर्ट संघ अध्यक्ष, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ अध्यक्ष आदि इसके अतिरिक्त बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा अपनी बीट/हल्का क्षेत्र में बनाये गये जनता के व्हाट्सएप ग्रुप्त आदि में, अधिकाधिक शेयर करने के अनुरोध/निर्देश के साथ पूर्व में ही इस कार्यालय द्वारा प्रेषित किये जा चके है। साथ ही ट्यूटर पोल लिंक्स इस कार्यालय के ऑफिशियल ‘ट्विटर हैण्डल /।कहळात पर उपलब्ध है, जिसको वायरल करने हेतु जनपदों के ट्विटर हैण्डल्स से प्रतिदिन प्रातः एवं सांय काल ‘कोट-ट्वीट’ भी कराया जा रहा है। उक्त प्रकरण में अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन ने डायरेक्ट पोल एवं ट्यूटर पोल के लिंक्स को और भी अधिक प्रसारित कराने एवं आम जनता हेतु सुलभ बनाये जाने हेतु डायरेक्ट पोल एवं ट्यूटर पोल के क्यू-आर कोड जेनरेट कराये गये है, साथ ही जोन के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस आीक्षकगण को सभी थाना प्रभारियों के माध्यम से इन क्यू-आर कोड्स के प्रिंट लेकर विवरण के साथ प्रमुख सार्वजनिक/सहज दृश्य स्थानों पर चस्पा कराने के निर्देश निर्गत किये गये है।