बैठक की तिथि निर्धारित करने और पूर्व मे कराये गये कार्यों के भुगतान की CM से मांग
संतकबीरनगर जिले मे गत दिनों डीएम से मिल बैठक की तिथि निर्धारित करने की मांग व पूर्व मे कराये गये कार्यों के भुगतान को लेकर अर्जी सौपने वाली जिले के सबसे बड़े ब्लॉक क्षेत्र सेमरियावां की प्रमुख महज़रूनिशा का कुनवा रविवार को बाबा के दरबार मे हाजिरी लगाते हुए न्याय की
गुहार लगाई।
प्रमुख की बहु समीउन्निशा ने सीएम योगी को पत्र सौंप कर बैठक की तिथि निर्धारित करने की मांग समेत पूर्व मे कराये गये कार्यों के एवज मे भुगतान की मांग की। गौरतलब हो कि सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र का विकास पिछले 14 महीनो से ठप है जिसके पीछे का कारण क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक न पाना है। शपथग्रहण के बाद पिछले दिनों हुई बैठक कोरम पूरा न होने के चलते हो नही पाई थी जिसको लेकर प्रमुख मजहरुनिशा ने डीएम से मुलाक़ात कर बैठक की तिथि निर्धारित करने की मांग की थी।
मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र मे प्रमुख की बधु ने क्षेत्र के दबँगो और बीडीओ की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा करते हुए तमाम आरोप लगाए। उन्होंने सीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी सास(प्रमुख जी) को अल्पसंख्यक होने की सजा दी जा रही है, उन्होंने सीएम से कड़ी सुरक्षा और रिजर्ब मे एक अन्य सक्षम अधिकारी के बैठक मे मौजूदगी की मांग उन्होंने बीडीओ पर विरोधियों से मिले होने का आरोप मढ़ते हुए कहा कि बीडीओ मेरे विरोधियों से मिले हुए हैं और गलत तथा असंवैधानिक तरीके की बैठक नही होने दे रहें हैं और न ही पुराना भुगतान कर रहें हैं। बीडीओ ने ही मेरी सास (प्रमुख जी) को अस्वस्थ्य दिखाकर पिछला बैठक रद्द कर दिये थे जबकि पिछला बैठक भी कोरम के आभाव का बहाना बताकर रद्द कर दिये। तत्कालीन एस ओ दुधारा सर्वेश राय पर् आरोप लगाते हुए प्रमुख की बहु ने कहा कि वो भी विपक्षियों से मिले हुए थे और मुख्य गेट पर ताला जड़कर मेरे पक्ष के सम्मानित सदस्यों को अंदर घुसने नही दिये थे। सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को एस ओ ने फर्जी मुकदमे मे भी फसाने कि धमकी देकर उन्हे अंदर नही आने दिये थे। खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी एवं तत्कालीन थानाध्यक्ष दुधारा सर्वेश राय जबरदस्ती तथा असंवैधानिक तरीके की मेरी सास(प्रमुख जी) का निशानी अंगूठा लगवा लिये थे। पिछले 14 महीने से न तो कोई विकास कार्य हो रहे हैं और न ही मानदेय का भुगतान हो रहा हैं।