संतकबीरनगर। विधायक धनघटा गणेश चौहान ने कलेक्ट्रेट परिसर में वेटरीनरी यूनिट एवम एफएमडी और ब्रुसेला बीमारी से रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान में लगायी गयी पशुपालन विभाग की टीम को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य पुश चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय यादव ने विधायक को अवगत कराया कि पशुपालन विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं तथा एफएमडी टीकाकरण की 228700 डोज और ब्रुसेला वैक्सीन की 12870 डोज वैक्सीन उपलब्ध है। साथ ही अवगत कराया कि सर्वप्रथम टीकाकरण का कार्य जनपद में स्थापित समस्त 9 विकास खण्ड एव गो-आश्रय स्थलों पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पशुओं में टीकाकरण अभियान हेतु एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसके नोडल अधिकारी डॉ नीरज मिश्रा उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हैं जिनका मोबाइल नंबर 9415217629 है। टीकाकरण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर विधायक द्वारा पशु पालन विभाग की टीम को जनपद में शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर समस्त उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।