संतकबीरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रतिभा सम्मान समारोह राज ग्लोबल एकेडमी में आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में अभाविप के प्रदेश मंत्री सौरभ गौड़, जिला प्रमुख डॉ0 विजय मिश्रा, राज ग्लोबल एकेडमी के निदेशक डॉ दिनेश प्रताप सिंह, जिला संयोजक आकाश गौरव ने मां सरस्वती एवम स्वामी विवेकानन्द के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन में राज ग्लोबल एकेडमी के निदेशक डॉ0 दिनेश प्रताप सिंह ने समस्त उपस्थित अतिथिगणों का स्वागत किया तथा कहा कि अभाविप द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम सराहनीय है। प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित प्रदेश मंत्री सौरभ गौड़ ने विद्यार्थी परिषद की बृहद रूप रेखा के बारे में बताते हुए कहा की अभाविप देश समाज एवं छात्र हितों में कार्य करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। प्रतिभा सम्मान के माध्यम से अभाविप समस्त प्रतिभाओ को सम्मानित कर उन्हें समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में और अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित कर रही है। अपने उद्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह अभाविप की अनूठी पहल है, इसके माध्यम से सभी छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने हेतु आत्मबल एवं प्रेरणा मिलेगी। डॉ0 विजय मिश्रा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन प्रान्त कार्यसमिति सदस्य मारुति नंदन पाठक ने किया। इस अवसर पर माधवेन्द्र तिवारी, दीपक सिंह, कृपाचार्य पाण्डेय, शशांक राय, अभय शंकर गोस्वामी, राजीव राय, कृपाचार्य पाण्डेय, मयंक मणि त्रिपाठी, मुर्तुजा हुसेन, शुभम कुमार, रुपाली, आँचल, अर्चना चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।