संतकबीरनगर। तीसवीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जनपद स्तरीय आयोजन अटल टिंकरिंग लैब हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद में बुधवार को संपन्न हुआ। इसमें कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस कार्यक्रम में जनपद के 20 विद्यालयों के 252 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में मेजर भागी प्रसाद पूर्व प्रवक्ता हीरालाल, डॉक्टर आरके सिंह प्रवक्ता हीरालाल डॉक्टर, नीतू यादव प्रवक्ता राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, डॉ0 अनुपम त्रिपाठी सहायक आचार्य हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डॉ दिवाकर शुक्ला एवं अंशु पाण्डेय रहीं। इस कार्यक्रम में कुल 126 प्रोजेक्ट रजिस्टर हुए थे जिसमें 71 प्रोजेक्ट बालक तथा 55 प्रोजेक्ट बालिका, 49 टीम हिंदी माध्यम में तथा 77 टीम अंग्रेजी माध्यम में प्रतिभाग की। रूरल एरिया से 78 प्रोजेक्ट तथा अर्बन एरिया से 48 प्रोजेक्ट प्रतिभाग किए। जूनियर संवर्ग से 24 प्रोजेक्ट तथा सीनियर संवर्ग से 102 प्रोजेक्ट प्रतिभा किए। निर्णायक मंडल के द्वारा निर्णय में सीनियर संवर्ग से हीरालाल रामनिवास इन्टर कॉलेज से अक्षय प्रताप सिंह एवं प्रभव त्रिपाठी का फूड वेस्ट मैनेजमेंट इन खलीलाबाद, अंशिका सिंह एवं अर्पण सिंह का प्रोटेक्शन ऑफ राइस कल्टीवेशन व्हिच इज बीइंग अफेक्टेड बाय कंटीन्यूअस फ्लड पार्वती कन्या इंटर कॉलेज से, सुहानी सिंह एवं निकिता प्रजापति का डिक्रीजिंग पापुलेशन ऑफ़ रेट क्रस्टेड प्रोकार्ड इन बखीरा लेक संत कबीर नगर जीजीआईसी से, राजवीर सिंह एवं कार्तिकेय सिंह का लैंड यूज चेंज एंड इट्स इंपैक्ट ऑन नेचुरल एंड कल्चरल लैंडस्केप तथा जूनियर संवर्ग से प्रियांशी एवं शिवानी चौधरी का प्रोजेक्ट नेचुरल मेडिसिन टू प्प्रोटेक्ट सीरियल्स आर के आर टी से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर बोलते हुए जिला समन्वयक अभिषेक कुमार सिंह ने जनपद के कोने-कोने से आए बाल वैज्ञानिकों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों तथा अटल टिंकरिंग लैब में तकनीकी सहयोग के लिए सर्वदानंद त्रिपाठी, रोहन कश्यप, दीप यादव, प्रसून शुक्ला विनय यादव एवं सत्यम कुमार का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अरुण कुमार ओझा, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह, विनय मौर्य, सत्यम कुमार,अक्षय प्रताप सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।