कांटे। संतकबीरनगर-कांटे क्षेत्र के नेशनल हाइवे के पास मरे हुए पशुओं के कारण राहगीरों व चौराहे के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुरी तरह से सड़े शव से गंदगी बदबू फैल रही है, वहीं आवारा कुत्ते इन शवों को नोच कर खा रहे हैं। इस हाल में स्थानीय लोगों को वहां से गुजरना तक मुश्किल हो चुका है।
कांटे चौराहे के पास में मरे हुए पशुओं के शव का दुर्गंध यहां-वहां पर बदबू कर रहा हैं। लेकिन इसके लिय जिम्मेदार इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। जिस कारण आम लोगों को बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। लोगों मे भयानक बीमारियां फैलने का भी भय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान का ढोल पीटा जा रहा है, जबकि दूसरी तरफ इस प्रकार खुले में पड़े पशुओं के शव स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोल रहे हैं। ऐसे में कांटे चौराहे पर स्थानीय लोगों का रहना दुर्लभ हो गया।