संतकबीरनगर-विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार की उपस्थिति में धर्मसिंहवा थाना में समाधान दिवस/थाना दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी नें फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुये कहा कि प्रदेश सरकार के मंशानुरूप समाधान दिवस/थाना दिवस में आये हर फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाये और समय सीमा के अन्तर्गत उनका निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए ताकि फरियादियों को इधर-उधर अपनी समस्याओं को लेकर भटकना न पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता की जॉच अब फरियादियो के मोबाइल पर बात कर की जायेगी। यदि निस्तारण में लापरवाही मिली तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि समाधान दिवस/थाना दिवस में शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए तथा जमीनी विवाद आदि से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व और पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। अधिकारियों ने विधायक अनिल त्रिपाठी के साथ बौद्ध स्तूप धर्मसिंहवा का स्थलीय निरीक्षण करते हुए साफ सफाई आदि के संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान तालाब के पानी की निकासी की व्यवस्था, सीसी रोड टूटने की मरम्मत कार्य, कचरा हटवाने के कार्य हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के अगले क्रम में उच्चतर प्राथमिक विद्यालय धर्मसिंहवा में विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत उच्चतर प्राथमिक विद्यालय धर्मसिंहवा में बीएलओ द्वारा अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने एवं किसी त्रुटि के सापेक्ष निर्धारित फार्म जैसे- फार्म- 6, 7 एवं 8 भरवाने की प्रगति आदि के बारे में पूछताछ कर जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं मरम्मत करवाने तथा धर्मसिंहवा में धान क्रय केंद्र खोलने हेतु भी निर्देशित किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी मेहदावल योगेश्वर सिंह, तहसीलदार निशा श्रीवास्तव, डीएम ओएसडी बलदाऊ जी शर्मा उपस्थित रहे।