संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद संत कबीर नगर की 22 वीं जनपद रैली हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद में मंगलवार को जनपद के कोने-कोने से आए लगभग 700 स्काउट /गाइड, उनके पदाधिकारी, स्काउटर गाइडर तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह, गाइड कमिश्नर निशा यादव, जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव सहायक आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह एवं रैली संचालक रमेश यादव डी ओ सी के नेतृत्व में एक प्रभात फेरी निकाली गई। रैली के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में धनघटा विधायक गणेश चौहान तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबंधक अमरनाथ रूंगटा रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के सामने हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के स्काउट ने साहसी क्रियाकलाप प्रस्तुत किया जिसको देखकर धनघटा विधायक गणेश चौहान ने कहा कि मुझे पुराने दिन याद आ गए कभी इस फील्ड में मैं भी इंटरवल में खेला करता था। दूसरे दिन रैली में फर्स्ट एड का निरीक्षण प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर के0सी0 पाण्डेय, डॉ0 राजेश तिवारी ने किया। स्काउट एवं गाइड को फर्स्ट एड किस प्रकार से किया जाता है इसका प्रशिक्षण भी दिया एवं प्रशिक्षण के परिणाम स्वरूप स्काउट गाइड द्वारा किए गए फर्स्ट एड का निरीक्षण भी किया। स्काउट गाइड ने आज प्राथमिक सहायता साहसी क्रियाकलाप, मीनार प्रदर्शन, सिगनलिंग तथा बिना बर्तन के भोजन निर्माण प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। शाम 5 बजे प्रारंभ होने वाले ग्रैंड कैंफायर में अपर जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, बीएसए अतुल कुमार तिवारी, विद्यालय के प्रबंधक अमरनाथ रुंगटा सहित माध्यमिक एवं प्राथमिक से आए स्काउटर और गाइडर तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं स्काउट गाइड पदाधिकारी उपस्थित रहे।