संतकबीरनगर-मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र की अध्यक्षता में प्रत्येक बुधवार को आयोजित होने वाले किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। जिसमें उप कृषि निदेशक, अधिशासी अभियंता नलकूप, विद्युत, प्रतिनिधि जिला गन्ना अधिकारी, प्रतिनिधि जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए प्रगतिशील किसानों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक के प्रारंभ में सर्वप्रथम क्षेत्र अधिकारी इफको के द्वारा किसानों को नैनो यूरिया के महत्व, उपयोगिता एवं उपलब्धता विषय में जानकारी दी गई, इसी क्रम में अधिशासी अभियंता नलकूप के द्वारा सिंचाई व्यवस्था के बारे में बताया गया है कि जो भी खराब नलकूप है उसको ठीक कराया जा रहा है। सचिव मंडी समिति के द्वारा मंडी समिति के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। विद्युत विभाग के द्वारा किसानों को सुलभ ढंग से बिजली कनेक्शन लेने के संबंध में विस्तार से बताया गया। किसान दिवस के दौरान उपस्थित प्रगतिशील किसानों के द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा गया, जिसका एक-एक करके विभागीय अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया। जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद में डी ए पी उर्वरक की रैक प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को इफको एवम गोदावरी डीएपी के रैक प्राप्त हो रही है, उर्वरक की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उपस्थित किसान भाईयों से अवगत कराने की अपील करते हुए कहा कि समस्या का समाधान किया जाएगा। साथ ही किसानों को बीज शोधन करके ही गेहूं बीज की बुवाई की जानकारी दी गई।