मेंहदावल – सोमवार रात बेखौफ चोरों ने पुलिस गश्त की पोल दी। हल्का पुलिस के साथ सड़क पर दौड़ने वाली डॉयल 112 पुलिस खर्राटे भरती रही और चोर दुकान से खंगालते रहे। चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की। पुलिस की इस निष्क्रियता से ग्रामीणों के साथ दुकानदारों में भय व्याप्त है।
मेंहदावल थानाध्यक्ष को दिए गए तहरीर में उत्तरपट्टी निवासी कृष्ण गोपाल पुत्र दिनेश ने लिखा कि मेरी दुकान मेंहदावल रोडवेज के बाबू चंद्रशेखर सिंह कॉलेज में के पास साहू कंप्यूटर के नाम से है। रोजाना की तरह सोमवार को शाम 6 बजे दुकान बंद करके हम घर चले गए। दुकान में लैपटॉप , फोटोकापी मशीन , व चार साल प्रिंटर्स 51000 रुपए नकद मौजूद था। अज्ञात लोगों ने रात में ताला तोड़कर सभी सामान व पैसा लेकर चले गए। इस बारे इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह ने कहा कि तहरीर मिली जांच की जा रही है । जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
पिछले तीन महीने में मेंहदावल शहर में तीन चोरी –
अगर पिछले तीन महीनों की बात करे तो मेंहदावल शहर में ही चोरों ने अपना मनपसंद जगह चुना है। क्योंकि यहाँ पुलिस के गश्त पर सवाल है। बीते 27 अगस्त को नायक टोला में शराब की दुकान पर चोरी की। बीते 24 अक्टूबर को मेंहदावल नगर के टंडवरिया चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक के दुकान पर चोरी हुई। बीते सोमवार को पुलिस पिकेट से मात्र चंद मिनटों की दूरी पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया।