संतकबीरनगर। यातायात जागरुकता माह के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण में यातायात जागरुकता कार्यक्रम के दृष्टिगत मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन खलीलाबाद में वी-मार्ट खलीलाबाद के सौजन्य से यातायात जागरुकता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों द्वारा यातायात के दौरान जागरूकता संबंन्धी चित्रों को बना कर लोगों को जागरूक करने की सराहना करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। इस प्रतियोगिता में जनपद के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज 10, हीरा लाल इंटर कॉलेज 37, राज ग्लोबल एक 35, सेंट थॉमस स्कूल 19, सिटी पब्लिक स्कूल 36, ब्लूमिंग बड्स स्कूल 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में राज ग्लोबल एकेडमी की छात्रा पूर्णिया राजवंशी ने प्रथम स्थान तथा रूपाली सिंह द्वितीय स्थान तथा ब्लूमिंग बर्ड्स एकेडमी की श्रुति गुप्ता तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर ग्रुप में सेंट थॉमस इंटर कॉलेज की निष्ठा गुप्ता ने प्रथम स्थान तथा ब्लूमिंग बर्ड्स एकेडमी की बुशरा प्रवीण द्वितीय स्थान तथा श्रेया गौतम तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के क्रम में सेंट थॉमस इंटर कॉलेज का स्वप्निल ने पुलिस अधीक्षक का पेंसिल स्केच तैयार कर भेंट किया गया। चित्र चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन वी-मार्ट की तरफ से कराया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी क्षेत्राधिकारी लाइन श्रीमती दीपांशी राठौर, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकान्त ओझा, प्रभारी निरीक्षक यातायात बृजेश यादव तथा रेडियो निरीक्षक सुनील कुमार यादव तथा प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा, का0 अजय कुमार पाण्डेय सहित यातायात पुलिस के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।