22 दिव्यांगजनों को विधायक ने वितरित किया मोटराइज्ड ट्राईसायकिल
संतकबीरनगर – “अपने लिए जिए तो क्या जिए ? तू जी ए दिल जमाने के लिए” मशहूर हिंदी फिल्मी गीत को अपने जीवन का एक हिस्सा मानने वाले सदर भाजपा विधायक अंकुर राज तिवारी ने जहाँ गत दिनों अग्निपीड़ित 28 व्यापारियों को स्वयं के बजट से 50_50 हजार ₹ की आर्थिक सहायता प्रदान की वहीं अब उन्ही के प्रयास से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े 22 दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी ने खलीलाबाद विकास खण्ड परिसर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 22 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसायकिल का वितरण कर् सभी के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विधायक अंकुर राज तिवारी ने दिव्यांगजनों को माला पहनाकर उन्हें सम्मानित करते हुये उनमे मोटराइज्ड ट्राईसायकिल वितरित किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्त आवास, बिजली कनेक्शन, शौचालय सहित अनेक सर्वकल्याणकारी योजनायें दिव्यांगजनों एवं गरीबों के हित के लिये चलाई जा रही है, जिससे आमजन की जिंदगी मे बदलाव आ रहा है। उन्होंने दिव्यांगजनों से योजनाओं का लाभ लेकर और अपने हुनर को तरासते हुये खुशहाल जिंदगी जीने के लिए प्रेरित भी गया।।
मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पात्र दिव्यांगजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1.2 लाख रूपये का आवास, 22000 रूपये मनरेगा की मजदूरी एवं शौचालय भी दिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड स्तर पर उपलब्ध सुविधाओं/योजनाओं के बारे में भी दिव्यांगजनों का बताया तथा कहा कि किसी भी परेशानी की दशा में कोई भी पात्र व्यक्ति उनसे सम्पर्क कर सकता है।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानन्द, जिलाध्यक्ष हि0यु0वा0, दिनेश पाठक, खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी सहित लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।