SP सोनम कुमार के निर्देशन में तथा CO यातायात अम्बरीश सिंह भदौरिया के पर्यवेक्षण मे प्रभारी यातायात बृजेश यादव ने चलाया अभियान
संतकबीरनगर– शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो अबकी बार खैर नहीं। जी हां, इस बार ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की धर पकड़ के लिए विशेष तैयारी की है। इसलिए बेहतर होगा पार्टी में जा रहे हैं तो ड्राइवर साथ रखें। पकड़े गए तो ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने के साथ-साथ जुर्माना व जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ड्रिंक एण्ड ड्राइव (शराब पीकर वाहन चलाने वालों ) के खिलाफ अभियान चलाकर रोडवेज चालक, ट्रक चालक, टैम्पो चालक, आटो रिक्शा चालकों, कार चलाकों व अन्य सवारी चालकों के साथ साथ दो पहिया वाहन चालकों का ब्रीथ एनालाइजर मशीन द्वारा चेक किया गया । चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों का प्रभारी यातायात द्वारा चालान किया गया व उन्हें सड़क एवं यातायात नियमों जैसे शराब पीकर गाड़ी न चलाना, तेज गति से गाड़ी न चलाना, गाडी चलाते समय हेल्मेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना इत्यादि के बारे में भी प्रेरित किया गया । ट्रैफिक पुलिस रात में भी अभियान चलाकर नशे में धुत्त होकर गाड़ी चलाने वालों को सबक सिखाने की तैयारी कर रखी है। गौरतलब हो कि ज्यादेतर दुर्घटनाओं के पीछे की सबसे बड़ी वजह नशे की हालत में वाहन चलाना ही है जिसके चलते दुर्घटनाएं होती है,जनहानि भी होती है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आई और बाईपास चौराहे के आसपास अभियान चलाकर चालको की जांच पड़ताल की।
टीएसआई बृजेश यादव ने वाहन चालकों को चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करते हुए शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने वालों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज ही किया जाएगा साथ ही लाइसेंस भी रद्द होंगे।