संतकबीरनगर। भारतीय स्टेट बैंक शाखा इण्डस्ट्रियल एरिया में रविवार को आयोजित ऋण वितरण शिविर में 51 स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को 1.5 लाख रूपये का ऋण स्वीकृति पत्र सौंपा गया। भारतीय स्टेट बैंक शाखा में आयोजित शिविर में जीशान रिजवी उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं प्रशून्य कुमार सहायक महाप्रबन्धक (एल0एच0ओ0) लखनऊ द्वारा स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को ऋण स्वीकृत पत्र देकर स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के अजीविका संवर्धन में सहायक होगा। ऋण स्वीकृत पत्र में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा इण्डस्ट्रियल एरिया की 15 स्वंय सहायता समूह, धनघटा 7, भदांह चौराहा 17, अगया 6, जिवधरा 2, नन्दौर 1, बघौली 2, विकास भवन की 1 शाखा में सी0सी0एल0 स्वीकृत किया गया। ऋण स्वीकृत पत्र के समय समस्त 51 स्वंय सहायता समूहों के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष द्वारा प्रतिभाग किया गया। ऋण वितरण के समय रूप सहायक अनुरागी, सी0एम0 सेल गोरखपुर, प्रवीण कुमार मुख्य प्रबन्धक आर0ए0सी0सी0 खलीलाबाद, आलोक कुमार आर0ए0सी0सी0, मनोज कुमार शाखा प्रबन्धक आर0ए0सी0सी0, खलीलाबाद के सहयोग से ऋण वितरण स्वीकृति पत्र का कार्य सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम में आलोक कुमार यादव क्षेत्रीय प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक गोरखपुर, विनोद मणि त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी खलीलाबाद एवं सेमरियावा, रामानन्द वर्मा खण्ड विकास अधिकारी बेलहर कला, अशोक कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार, कु0 नीतू शुक्ला सहायक विकास अधिकारी, पी0के0 सिंह, सौरभ गुप्ता, उपेन्द्र कुमार, निष्कर्ष मिश्रा, महेश कुमार, प्रीतम सिंह, सन्नी कुमार, ब्लाक मिशन प्रबन्धक के सहयोग से यह कार्य किया गया। भारतीय स्टेट बैंक भदांह चौराहा द्वारा 17 स्वंय सहायता समूहों के ऋण स्वीकृत में पूरन सिंह नेयाल शाखा प्रबन्धक द्वारा विशेष योगदान रहा। जीशान रिजवी उपयुक्त स्वतः रोजगार एवं मनोज कुमार जिला मिशन प्रबन्धक द्वारा ऋण स्वीकृत के उपरान्त किये जाने वाले कार्यो एवं समय से ऋण की वापसी कराने सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी।