।संतकबीरनगर। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा खलीलाबाद में श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का शहीदी पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रातः अखंड पाठ साहब की समाप्ति तदुपरांत कीर्तन दरबार में बस्ती से आए प्रसिद्ध रागी जत्था प्रदीप सिंह द्वारा गुरु के शब्द धर्म हेत शाका जिन कीया शीश दिया पर सिर न दिया और लुधियाना पंजाब से आए भाई बलप्रीत सिंह ने अपने साथियों के साथ गुरु की महिमा को गाया। गुरूद्वारा में आये पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार को गुरुद्वारा का प्रसाद सिरोपा महिंद्रा एंड महिंद्रा के डायरेक्टर सरदार प्रितपाल सिंह ने भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान धर्म, मानवता और देश की संस्कृति बचाने के लिए हुआ था। उनकी शहादत को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। संत कबीर नगर की सीओ लाइन दीपांशी राठौर को और बस्ती से आए सिख वेलफेयर सोसायटी के संयोजक सरदार जगबीर सिंह को गुरुद्वारा की तरफ से सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किये। श्री गुरु ग्रंथ साहब की शोभायात्रा शुगर मिल चौराहे से प्रारंभ होकर बंजरिया चौराहा गोला बाजार होते हुए मधुकुंज चौक से वापस गुरुद्वारा पहुंची रास्ते गुरु ग्रंथ साहब की सवारी के आगे महिलाएं एवं बच्चे सड़क की झाड़ू से धुलाई करके सफाई कर रही थी और पुष्प वर्षा हो रही थी। पांच प्यारे आकर्षण का केन्द्र रहे।