सेमरियावां। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार के दिन नेशनल अचीवमेंट टेस्ट (नैट) का आयोजन किया गया। इस टेस्ट में कक्षा एक से आठ तक के बच्चे शामिल हुए। खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कंपोजिट विद्यालय सेमरियावां पहुंचकर निरीक्षण किया। प्राथमिक में 97 और जुनियर में 124 बच्चे शामिल हुए। प्राथमिक, जुनियर नबी पूर और प्राथमिक बिगरामीर विद्यालय का भी निरीक्षण किया। ब्लॉक के सभी विद्यालयों में विभागीय निर्देशानुसार परीक्षा सम्पन्न हुई। प्रत्येक विद्यालय पर्यवेक्षक की निगरानी में परीक्षा हुई। विद्यालयों पर शिक्षक अपनी कक्षा के छात्रों का निश्चित समयानुसार दो पाली में टेस्ट लिया। खंड शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह के सेमरियावां विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जफीर अली, शमा अजीज खान, सरवरी खातून, खुर्शीद जहां, किरण चौधरी, नुजहत बतूल, बुशरा उमर और कम्मू बेगम पर्यवेक्षक रेहाना यासमीन मौजूद रही।