संतकबीरनगर। तहसील खलीलाबाद के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में आवेदक बृजेश मणि त्रिपाठी पुत्र रामसंकर निवासी जसवल भरवालिया के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया की उक्त ग्राम में आवेदक का नाम गिरजेश मणि पुत्र रामशंकर के स्थान पर सही नाम बृजेश मणि त्रिपाठी होना चाहिए। जिस पर तत्काल मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा आदेश दिया गया की सही नाम दर्ज कर खतौनी उपलब्ध कराए जिस पर तत्काल खतौनी में सही नाम दर्ज करवाते हुए आवेदक को खतौनी उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में कल्लू पुत्र फेंकू निवासी अहिरौली द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया की भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 92 हजार का ऋण लिया था। जिसे जमा कर दिया गया परंतु अभी तक खतौनी बंधक मुक्त नही हुई है। जिस पर उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा आदेश दिया गया की जांच कर खतौनी में बंधक मुक्त दर्ज किया जाए। जिस पर तत्काल जांच कर खतौनी में बंधक मुक्त दर्ज कर आवेदक को खतौनी उपलब्ध कराई गई। मौके पर उपजिलाधिकारी अजय त्रिपाठी, तहसीलदार शेख आलमगीर नायब तहसीलदार विजय गुप्ता लेखपाल अर्जुन पाठक, राजेश चौधरी, यदुनाथ त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।