विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के बुधा कला एसपी मेमोरियल एकेडमी पर स्काउट गाइड द्वितीय कैंप का समापन हुआ जिसके मुख्य अतिथि मदन प्रताप पांडेय , गजेंद्र प्रताप पांडेय , राम जी चौधरी,बुधा कला के प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार शुक्ला , प्रधान बृजभान आर्य, सुरैया प्रधान श्यामसुंदर गौर और भाजयुमो नेता अमरमणि पांडे चंदन ,सभी अतिथियों ने कैंप में भाग लिए प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया साथ ही बच्चों के मनोबल को बढ़ाया।
एसपी मेमोरियल विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि स्काउट गाइड सत्य निष्ठा का प्रतीक माना जाता है इसके नियमों को हम अपने जीवन में अपनाकर तमाम ऊंचाइयों को छू सकते हैं। साथ ही समाज को स्काउट गाइड के नियमों का अवलोकन करके समाज से कुरीतियों और बुराइयों को मिटाए जा सकता है सभी बच्चों को स्काउट गाइड का पालन करना चाहिए l कैंप में वीरेंद्र गुप्ता आशुतोष, कन्हैया, मुस्कान ,सौम्या, रमन यादव ,आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया साथ में अध्यापक सत्यप्रकाश योगेश शिवनंदन मरियम नेहा आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को देखते हुऐ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार शुक्ला उर्फ मोनू ने समस्त स्टाफ और सभी छात्राओ के बीच गांव में इस तरह एकेडमी खुलने से प्रबंधक संतोष कुमार को बताया आपका इस तरह गांव में एकेडमी खोलने से ग्रामीण क्षेत्रो को बच्चों को अब कहीं बाहर नही जाना पड़ेगा उन्हें दौर दरार से अच्छी शिक्षा अब उन्हें गांव में मिलेगा। विद्यालय में थोड़ी समस्या को देखते हुऐ प्रधान प्रतिनिध ने सौ मीटर इंण्टर लाकिंग के साथ साथ दो दो शौचालय बनवाने के लिये कहा। जिससे सभी आने जाने व शौचालय के लिये बाहर ना जाना पड़ा।