मेंहदावल। मेंहदावल में शनिवार को देर शाम दो समुदायों में विवाद हो गया। विवाद के पीछे पुरानी रंजिश व सड़क के किनारे जुआ खेल रहे हैं लोगो को किनारे हटने के लिए कहने पर हुआ। एक पक्ष ने दो बच्चों को जमकर पिटाई कर दी। जिससे दूसरे पक्ष के दोनों बच्चों को गंभीर चोट लगी है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर पर पुलिस ने चार धाराओं में दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मेंहदावल नगर के भीतरी मोहल्ला निवासी रामदरस के पुत्र पन्नेलाल और दिलीप है। पन्ने लाल का पुत्र अंकित और दिलीप का पुत्र साहिल पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेंहदावल में कक्षा 7 का छात्र है। रोजाना की तरह शाम 3 बजे के करीब दोनों पढ़ कर घर आ रहे थे। रास्ते मे मेंहदी हसन और आरिफ समेत दर्जनों लोग जुआ खेल रहे थे। दोनों बच्चो ने रास्ते से हटने के लिए कहा। इस पर दोनों बच्चों और उनके बीच में कहासुनी हो गई। देर शाम दोनों बच्चें साथ मे मोहल्ले में ही किराना की दुकान पर समान लेने गए और वहाँ मेहदी हसन पुत्र को मुबारक और आरिफ अंसारी समेत दो दर्जन लोगों ने बच्चों को पीट दिया। इसकी जानकारी परिजनों को जब मिली तब परिजनों ने तत्काल 112 नंबर डायल किया। पुलिस पहुँचकर दोनों पक्षो को थाने ले गई जहाँ से पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मेहदी हसन पुत्र मुबारक समेत आठ अज्ञात के खिलाफ चार विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर पर 147, 323, 504, 542, धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो पुलिस के हिरासत में है। शेष को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।