मेंहदावल-जिले के मेंहदावल इलाके के ग्राम बढ़या ठाठर निवासी एक 16 वर्षीय छात्रा ने बुधवार की सुबह 9 बजे अचानक क्षेत्र के बढ़या स्थित पुल से राप्ती नदी में छलांग लगा दी। अचानक छात्रा के इस कदम से ग्रामीण और राहगीर हैरान हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि परिजन और पुलिस दोनों ने कूदने का कारण तलाशने में जुटी रही। स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से तलाश के लिए नदी में तलाशी अभियान चल रहा है। लेकिन घंटों प्रयास के बाद भी असफल रहे। देर शाम तक एनडीआरएफ टीम के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा था। बुधवार को मेंहदावल थाना क्षेत्र के नोलखा चौकी अंर्तगत बढ़या ठाठर गांव निवासी एक छात्रा की 16 वर्षीय पुत्री निशा उर्फ चंचल गुप्ता ने बुधवार को राप्ती नदी में छलांग लगा दी। छात्रा का साइकिल, चप्पल पुल पर पड़ा मिला। स्थानीय लोगो के अनुसार छात्रा घर से साइकिल से निकली थी और एक पुल पर साईकिल खड़ा करके छलांग लगा दी। बालिका के इस कदम को लेकर लोग अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं। परिजनों के अनुसार, वह सुबह करीब 8 बजे खाना बनाकर और एक घर में के सदस्यों को खिलाकर निकली थी। घटना स्थल के पास मौजूद लोगों ने बताया कि पुल पर पहुँचने पर उसने साइकिल खड़ा कर दिया और नदी में कूद गई।