Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर-कैबिनेट मंत्री डॉ0 संजय निषाद एवं संतकबीरनगर के सांसद इं0 प्रवीण निषाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान सांसद एवं कैबिनेट मंत्री ने संयुक्त रूप से मछुआ समुदाय के वर्तमान परिस्थितियों को अवगत कराया। मछुआ समुदाय का उत्थान हो सके इसके लिए सांसद इं0 प्रवीण निषाद ने प्रधानमंत्री को पत्रक सौपा। मुलाक़ात के दौरान प्रधानमंत्री को मझवार आरक्षण की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया गया साथ ही निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न निगम/बोर्ड में समायोजित करने की माँग भी रखी गयी। निषाद समाज के आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक उत्थान के लिए सतत क्रियाशील प्रधानमंत्री को पीएमएमएसवाई की अनुदान राशि को रू0 3 सौ करोड़ करने व आस्था के महत्वपूर्ण केंद्र पावन शृंग्वेरपुर धाम को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने जैसे पुनीत प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री को समस्त मछुआ समाज की तरफ़ से आभार प्रकट किये।

संतकबीरनगर-PM. मोदी से मिले मंत्री “संजय”एवं सांसद “इं० प्रवीण”

संतकबीरनगर-कैबिनेट मंत्री डॉ0 संजय निषाद एवं संतकबीरनगर के सांसद इं0 प्रवीण निषाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान सांसद एवं कैबिनेट मंत्री ने संयुक्त रूप से मछुआ समुदाय के वर्तमान परिस्थितियों को अवगत कराया। मछुआ समुदाय का उत्थान हो सके इसके लिए सांसद इं0 प्रवीण निषाद ने प्रधानमंत्री को पत्रक सौपा। मुलाक़ात के दौरान प्रधानमंत्री को मझवार आरक्षण की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया गया साथ ही निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न निगम/बोर्ड में समायोजित करने की माँग भी रखी गयी। निषाद समाज के आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक उत्थान के लिए सतत क्रियाशील प्रधानमंत्री को पीएमएमएसवाई की अनुदान राशि को रू0 3 सौ करोड़ करने व आस्था के महत्वपूर्ण केंद्र पावन शृंग्वेरपुर धाम को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने जैसे पुनीत प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री को समस्त मछुआ समाज की तरफ़ से आभार प्रकट किये।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!