कांटे/ संत कबीर नगर- विकास खंड सेमरियावां के ग्राम पंचायत जगदीशपुर उर्फ लहुरादेवा में विरेन्द्र कुमार लगभग 5 सालो से कोटे की दुकान चलाते है। गांव के कुछ लोगो के शिकायत थी कि समय से कोटा नही मिलता है। जिसको लेकर सेमरियावां ब्लाक के अधिकारियों के द्वारा कुछ दिन पूर्व जांच भी हुई थी जांच के बाद गुरुवार को वीरेन्द्र कुमार की कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया गया जिसको देखकर ग्रामीणों में रोष है शुक्रवार की सुबह गांव के 95 प्रतिशत लोगो ने प्रदर्शन शुरू कर दी सभी लोगो ने सदर विधायक अंकुराज तिवारी के आवास पर लोगो ने जाकर प्रदर्शन किया सभी लोगो की मांग है कि कोटे की दुकान वीरेन्द्र कुमार को फिर से मिले ग्रामीणों का कहना है कि मुझे समय से राशन मिल जाता है जब जब हम कोटे की दुकान पे जाते है अंगूठा लगाते है और हमको तुरंत राशन मिल जाता है मुझे कोटेदार से कोई शिकायत नही है। कोटेदार वीरेन्द्र कुमार का कहना है कि पिछले 5 सालो में समय से मैं ग्रामीणों को राशन देता हूं किसी ने कभी कोई शिकायत नही की है कुछ विपक्षी लोगो ने फालतू की शिकायत करके मेरी दुकान को निलंबित करवाया है। रामनिधि उपाध्याय, रामसुभग यादव, राजन राव , कृष्ण कुमार त्रिपाठी, दीपू मिश्र, सुधीर कुमार त्रिपाठी, जीते यादव, विजय यादव, जगगल राव, धर्मेंद्र कुमार, जनार्दन , राज कुमार, घनश्याम ,रामकेश रविन्द्र, दशरथ, नन्द किशोर मोनू, राजाराम, गंगाराम, काशीराम, सर्वेश कुमार मंजू देवी इंररावती देवी शिला देवी मनीता, शोनमती इस्लावती,नीलम, लालदेई, माधुरी, प्रमिला देवी, अजोरा देवी आदि लोग समर्थन में रहे।