कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में आयोजित कार्यक्रम में योजनाओं की दी जानकारी ।
सिद्धार्थनगर । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में किसान सम्मान दिवस पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें किसानों को सरकारी योजनाओं के साथ ही खेती के बारे में जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भनवापुर ब्लाक लवकुश ओझा ने किसानों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया एवं किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर खेतीवाड़ी से जुड़ी नई-नई जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक उत्पादन लें और अपनी आय में वृद्धि करें| केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार ने किसानों को फसलों को रोगों से बचाने के लिए उपायों के बारे में बताया |डॉ. एस एन सिंह नें किसानों को नैनो यूरिया के प्रयोग से होने वाले लाभ एवं प्रयोग विधि | उन्होंने बताया की एक बोतल यूरिया की बोतल को पानी में घोलकर कम से कम दो छोड़काव करें | डॉ. सर्वजीत नें पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के खेती एवं किसानों के लिए किए गए कार्यों के बारे में किसानों को बताया | मृदा विशेषज्ञ प्रवेश कुमार नें किसानों को प्रकृति खेती करने के लिये और बताया एक देशी गाय से 30 एकड़ की खेती की जा सकती है | कम लागत में अधिक और गुणवकत्ता युक्त खाद्य पदार्थ उपजायें | डॉ. मार्कण्डेय सिंह नें किसानों को खेती के साथ पशुपालन भी करने के लिये कहा | कार्यक्रम, मत्स्य पालन में राम सूरत, बैकयार्ड मुर्गी पालन में आबिदा खातून, दलहान उत्पादन में राम लखन |कार्यक्रम में अशोक, राम दास, संतोष कुमार, राकेश, शिव पूजन, रखरनी, सुभवती आदि किसानों नें प्रतिभाग किया |