कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में महिलाओं को दी गई पांच दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण ।
सिद्धार्थनगर।महिलाओं को स्वालंबी बनाने हेतु पांच दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में शनिवार को सम्पन्न हो गयि।क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं हेतु रोजगार परक प्रशिक्षण मे अचार व मुरब्बा बनाने के गुर सिखाए गए ।
कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार नें ग्रामीण की बेरोजगार महिलाओं को विभिन्न स्वरोजगार के विकल्पों के बारे में जानकारी दी | डॉ. एस एन सिंह नें महिलाओं को पशुपालन के माध्यम से आय सृजन के बारे में जानकारी दी | डॉ. सर्वजीत नें महिलाओं को घर पर सिलाई बुनाई का कार्य करके पैसा अर्जित करें | मृदा विशेषज्ञ प्रवेश कुमार नें महिलाओं को समूह के माध्यम से अपना उथान करने के बारे में जानकारी दी | श्रीमती नीलम सिंह से महिलाओं को सुरन, आमला, मशरूम, आम, लहसुन, सब्जिओ के अचार एवं मुरब्बा बनाने की जानकारी दी | कार्यक्रम में कविता, खुसबू, शबीना, चांदनी, सरिता, किरण, सीमा और गायत्री आदि उपस्थित रहे ।