Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     निकाय चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय लोकदल ने यूपी में संगठन को विस्तार दिया है। इस क्रम में शनिवार को 18 जिलों के जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा की गई है। प्रदेश नेतृत्व ने अधिवक्ता बेलाल अहमद को पुनः जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। बेलाल के फिर से अध्यक्ष बनाये जाने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शहर के घरहां निवासी बेलाल अहमद साल 2015 से रालोद जिलाध्यक्ष की रूप में सेवा देते चले आ रहे हैं। ये चौथी बार उन्हें जिले के संगठन की कमान दी गई है। शनिवार को रालोद के प्रदेश अध्यक्ष राम आशीष राय ने उनके नाम की घोषणा करते हुये उन्हें निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर संगठन को विस्तार दिया जाये। बेलाल ने जहां जिलाध्यक्ष बनने पर राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है वही उन्होंने ये भी कहा है कि नेतृत्व बार-बार हम पर विश्वास जता रहा है उस पर हम फिर से खरे उतरेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अंतिम समय तक इस बार हमारे पेशे से जुड़े विरोधी लामबंद थे कि हमें संगठन में जगह नहीं मिलने पाये। लेकिन सच कि अंततः जीत हो ही गई। विरोधियों को बुरी तरह पराजय हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि अब सबसे पहले निकाय चुनाव को देखते हुये संगठन को विस्तार दिया जाएगा। साथ ही साथ पार्टी गठबंधन में आये दलों को साथ लेकर विचार विमर्श कर प्रत्याशी भी उतारा जाएगा। बेलाल ने बताया कि जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर बार एसोसिशन, सीनियर अधिवक्ताओं व अन्य अधिवक्ता साथियों ने बधाई दिया है। जिनका मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूं।

सुलतानपुर से चौथी बार बेलाल को मिली रालोद की कमान,समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर_रिपोर्ट-अज़हर अब्बास

 

 

निकाय चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय लोकदल ने यूपी में संगठन को विस्तार दिया है। इस क्रम में शनिवार को 18 जिलों के जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा की गई है। प्रदेश नेतृत्व ने अधिवक्ता बेलाल अहमद को पुनः जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। बेलाल के फिर से अध्यक्ष बनाये जाने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

शहर के घरहां निवासी बेलाल अहमद साल 2015 से रालोद जिलाध्यक्ष की रूप में सेवा देते चले आ रहे हैं। ये चौथी बार उन्हें जिले के संगठन की कमान दी गई है। शनिवार को रालोद के प्रदेश अध्यक्ष राम आशीष राय ने उनके नाम की घोषणा करते हुये उन्हें निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर संगठन को विस्तार दिया जाये। बेलाल ने जहां जिलाध्यक्ष बनने पर राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है वही उन्होंने ये भी कहा है कि नेतृत्व बार-बार हम पर विश्वास जता रहा है उस पर हम फिर से खरे उतरेंगे।
उन्होंने ये भी कहा कि अंतिम समय तक इस बार हमारे पेशे से जुड़े विरोधी लामबंद थे कि हमें संगठन में जगह नहीं मिलने पाये। लेकिन सच कि अंततः जीत हो ही गई। विरोधियों को बुरी तरह पराजय हाथ लगी है।

उन्होंने कहा कि अब सबसे पहले निकाय चुनाव को देखते हुये संगठन को विस्तार दिया जाएगा। साथ ही साथ पार्टी गठबंधन में आये दलों को साथ लेकर विचार विमर्श कर प्रत्याशी भी उतारा जाएगा। बेलाल ने बताया कि जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर बार एसोसिशन, सीनियर अधिवक्ताओं व अन्य अधिवक्ता साथियों ने बधाई दिया है। जिनका मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!