Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है   संतकबीरनगर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर मुख्यमंत्री संदर्भ सहित अन्य संदर्भों के सापेक्ष लम्बित शिकायतों/प्रकरणों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी। अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि संदर्भाे का निस्तारण करने में जल्दबाजी न की जाए, आवश्यकतानुसार आवेदक से दूरभाष पर वार्ता करने के उपरान्त ही अंतिम निस्तारण आख्या अपलोड की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा संदर्भाे के निस्तारण हेतु यदि आई0पी0सी की धारा-107/116/151 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी हो, तो साक्ष्य के रूप में कृत कार्यवाही की प्रति भी आख्या के साथ अपलोड किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया है कि संदर्भाे के निस्तारण में भूमि के विवादित प्रकरणो ंमें यदि किसी न्यायालय में वाद विचाराधीन है तो वाद का सम्पूर्ण विवरण आदि अंकित कर के आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर आख्या अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि संदर्भाे के निस्तारण में जिन प्रकरणों में शिकायतकर्ता द्वारा असंतोषजनक फीड बैक दिया गया हो उनमें आवेदक से वार्ता कर/स्थलीय निरीक्षण कर उसके व्यान सहित अंतिम आख्या को अपलोड किया जाए, पुरानी आख्या को पुनः अपलोड कर संदर्भ को निस्तारित करने के प्रयास कदापि न किये जाए। इस अवसर पर एसडीएम मेंहदावल योगेश्वर सिंह, एसडीएम धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार, एसडीएम नवीन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला आबकारी अधिकारी आर पी तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, ईडीएम राकेश सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

संतकबीरनगर-एडीएम.की अध्यक्षता में लंबित शिकायतों/प्रकरणों के संबंध में हुई समीक्षा बैठक

 

संतकबीरनगर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर मुख्यमंत्री संदर्भ सहित अन्य संदर्भों के सापेक्ष लम्बित शिकायतों/प्रकरणों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी। अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि संदर्भाे का निस्तारण करने में जल्दबाजी न की जाए, आवश्यकतानुसार आवेदक से दूरभाष पर वार्ता करने के उपरान्त ही अंतिम निस्तारण आख्या अपलोड की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा संदर्भाे के निस्तारण हेतु यदि आई0पी0सी की धारा-107/116/151 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी हो, तो साक्ष्य के रूप में कृत कार्यवाही की प्रति भी आख्या के साथ अपलोड किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया है कि संदर्भाे के निस्तारण में भूमि के विवादित प्रकरणो ंमें यदि किसी न्यायालय में वाद विचाराधीन है तो वाद का सम्पूर्ण विवरण आदि अंकित कर के आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर आख्या अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि संदर्भाे के निस्तारण में जिन प्रकरणों में शिकायतकर्ता द्वारा असंतोषजनक फीड बैक दिया गया हो उनमें आवेदक से वार्ता कर/स्थलीय निरीक्षण कर उसके व्यान सहित अंतिम आख्या को अपलोड किया जाए, पुरानी आख्या को पुनः अपलोड कर संदर्भ को निस्तारित करने के प्रयास कदापि न किये जाए। इस अवसर पर एसडीएम मेंहदावल योगेश्वर सिंह, एसडीएम धनघटा डा0 रवीन्द्र कुमार, एसडीएम नवीन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला आबकारी अधिकारी आर पी तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, ईडीएम राकेश सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!