कांटे/ संत कबीर नगर- विकास खंड सेमरियावां के ग्राम पंचायत जगदीशपुर उर्फ लहुरादेवा ( मौर्या पुरवा) में बुधवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना व प्रधानमंत्री सुक्षय उन्नयन योजना के अंर्तगत एक दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम अशोका एग्रोटेक सेल्स के मालिक सुनील कुमार मौर्या के अगुवाई में हुआ कार्यक्रम में खेती सिचाई ले तहत उक्त योजनान्तर्गत प्रति उधमी को अधिकतम धनराशि 30 लाख की लागत पर 35 प्रतिशत 10 लाख तक का अनुमन्य अनुदान देय है। कार्यक्रम में उप निर्देशक उद्यान बस्ती मंडल पंकज कुमार शुक्ला ने सभी किसानों को सरकार द्वारा चलाये गए योजना के बारे में जानकारी दी कि किसान सीधा उसका लाभ पा सके। संत कबीर नगर के जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दुबे ने किसानों की समस्या सुने और उस को हल करने के लिए कहे। वरिष्ट उद्यान निरीक्षक समुद्र गुप्त मल्ल ने खेत की सिचाई के बारे में बताया। उद्यान निरीक्षक भवानी प्रसाद चौधरी, सहायक उद्यान निरीक्षक यशवंत पटेल, राजेश राय, अजमत अली, कृषि बैज्ञानिक डॉ आर बी सिंह, रामबिनोद मौर्या,डी आर पी दिनेश कुमार गुप्ता आदि लोगो कार्यक्रम में उपस्थित रहकर खेती सम्बंधित किसानों को हर प्रकार की जानकारी दी। इस अवसर पे जनार्दन , जगदीश, बीरेंद्र कुमार , दुर्गेश, बाबूलाल, रामनवल, प्रमोद कुमार, रामकरन, सुधीर त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।