संतकबीरनगर – व्यापार करता हुं इसलिए व्यपारियों के हक हकूक के लिए सदैव लड़ता हुं, और आगे भी लड़ता रहूंगा। अगर मै चेयरमैन बना तो छोटे और पटरी व्यवसाइयों को उनका हक दिलाऊंगा, हर साल अतिक्रमण अभियान के चलते जिन पटरी व्यवसाइयों का रोजगार चौपट होता है उन्हे स्थाई छत दिलाऊंगा ताकि उन्हे इस समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जायेगी। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के नेता महेश गुप्त ने सत्यमेव टाइम्स से बातचीत करते हुए कही। साल 2017 मे समाजवादी पार्टी से कंडीडेट घोषित होने वाले महेश गुप्ता इस साल भी टिकट की रेस मे आगे चल रहें हैँ, उन्हे शीर्ष नेतृत्व पर पूरा भरोसा है, उनका मानना है कि पार्टी के प्रति निष्ठा व ईमानदारी का इनाम उन्हे जरूर मिलेगा। ख़ास बातचीत के दौरान नगरपालिका खलीलाबाद के विकास मास्टर प्लान बताते हुए उन्होंने कहा सबसे पहला काम जल निकासी व्यवस्था को सूचारु बनाऊँगा। सड़को पर घूमने वाले पशुओं को उचित स्थान दिलाऊंगा। नगरपालिका के बढ़े टेक्स को कम करूंगा, गरीबो और बेरोजगारों के लिए रोजी रोटी का इंतज़ाम करूंगा। विकास के जो भी काम अब तक नही हुआ उन सबको कराते हुए नगरपालिका क्षेत्र की हर गली हर सड़क को बनाने का कार्य करूंगा। हर वार्डो मे इंटरलाकिंग सडके, बेहतरीन बिजली व्यवस्था, हर वार्डो को वाटर कूलर लगाऊंगा, समय पर फागिंग कराकर क्षेत्र को मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाऊंगा। भ्रष्टाचार को प्रमुख मुद्दा बताते हुए सपा नेता महेश गुप्ता ने कहा कि अब तक के जितने पूर्व के चेयरमैनो ने जो भी भ्रष्टाचार किये है उसकी जांच करवाकर जनता के सामने लाऊंगा।