Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है     संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा नववर्ष 2023 की पूर्व संध्या पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा व भारी पुलिस बल के साथ कस्बा मगहर व कबीर चौरी स्थल, मगहर रेलवे स्टेशन आदि का भ्रमण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया गया कि नववर्ष के उल्लास में कही भी हुडदंग न होने पाये विशेषकर ऐसी जगह जहां भीड़ रहती हो जैसे प्रमुख चौराहो, घाटों, पिकनिक स्पॉट इत्यादि स्थानों पर जनपदीय पुलिस बल के जवानों को सादे वस्त्रों व वर्दी में तैनात करने का निर्देश दिया गया। जनपदीय एण्टीरोमियों व यूपी 112 की गाडियां लगातार भ्रमणशील रहकर मनचलों एवं शोहदों के खिलाफ कार्यवाही करने को निर्देश दिया गया है। यातायात पुलिस सहित जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन जांच कर शराब पीकर गाड़ी चलाते पाये जाने पर शख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। गस्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक को0 खलीलाबाद सर्वेश कुमार राय, प्रभारी चौकी मगहर निरी0 विजय कुमार दुबे सहित अत्यधिक संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

संतकबीरनगर-नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एसपी.सोनम कुमार ने मातहतों के साथ किया पैदल भ्रमण, हुड़दंग करने पर होगी कार्यवाही

 

 

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा नववर्ष 2023 की पूर्व संध्या पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा व भारी पुलिस बल के साथ कस्बा मगहर व कबीर चौरी स्थल, मगहर रेलवे स्टेशन आदि का भ्रमण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया गया कि नववर्ष के उल्लास में कही भी हुडदंग न होने पाये विशेषकर ऐसी जगह जहां भीड़ रहती हो जैसे प्रमुख चौराहो, घाटों, पिकनिक स्पॉट इत्यादि स्थानों पर जनपदीय पुलिस बल के जवानों को सादे वस्त्रों व वर्दी में तैनात करने का निर्देश दिया गया। जनपदीय एण्टीरोमियों व यूपी 112 की गाडियां लगातार भ्रमणशील रहकर मनचलों एवं शोहदों के खिलाफ कार्यवाही करने को निर्देश दिया गया है। यातायात पुलिस सहित जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन जांच कर शराब पीकर गाड़ी चलाते पाये जाने पर शख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। गस्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक को0 खलीलाबाद सर्वेश कुमार राय, प्रभारी चौकी मगहर निरी0 विजय कुमार दुबे सहित अत्यधिक संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!