संतकबीरनगर। जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद ने निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र के अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र पूरी निष्ठा और समपर्ण से कार्य करने वाले अधिकारी रहें है। सरल स्वभाव के धनी एवं मृदुभाषी मुख्य विकास अधिकारी भावी पीढी़ के अधिकारियों के लिए अनुकरणीय एवं आदर्श भी रहेगें। विकास भवन के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र के अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित विदाई समारोह के दौरान वक्ता अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। मुख्य विकास अधिकारी वर्ष 1993 से राजकीय सेवा शुरू करके लगभग 30 वर्षाे की शासकीय सेवा का उत्साहपूर्वक सम्पादन करते हुए आज सेनानिवृत्त हुए। जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, डी0सी0 मनरेगा जीशान रिजवी एवं उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, सहित अन्य अधिकारियों ने निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र को माला पहनाकर मोमेन्टो, पुष्प गुच्छ एवं शॉल भंेट कर उनके स्वस्थ्य एवं सुखी जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की है। इसी क्रम में आज ही खण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव के भी सेवानिवृत्त होने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह में माला पहनाकर मोमेन्टो, पुष्प गुच्छ एवं शॉल भंेट कर उनके स्वस्थ्य एवं सुखी जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र राय, सूचना अधिकार सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं विकास भवन के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।