संतकबीरनगर – हर साल की तरह इस साल भी समाजसेवी व सपा नेता महेश गुप्ता के द्वारा दिव्यांगों और विधवा महिलाओं मे कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे बतौर अतिथि पहुंचे जनता के लिए शाशन प्रशासन से लड़ने वाले पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ़ जय चौबे का सपा नेता महेश गुप्ता की अगुआई मे जोरदार स्वागत हुआ। दिव्यांग संगठन के साथ सपा के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक लड़ाक़ू नेता जय चौबे को फूल मालाओं से लाद जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे जहाँ निवर्तमान जिलाध्यक्ष गौहर अली खान मौजूद रहे वहीं पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता श्याम जी विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान खलीलाबाद विधान सभा अध्यक्ष रमेश चंद यादव ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जय चौबे का स्वागत कर कंबल वितरण कार्यक्रम के आयोजक महेश गुप्ता की जमकर तारीफ़ की।
आपको बता दें कि सपा नेता महेश गुप्ता पिछले 06 वर्षो से गरीबों, दिव्यांगों और गरीब विधवा महिलाओं मे साल के शुरुवात यानी पहली जनवरी के दिन गर्म कंबल का वितरण करते चले आ रहे है । इसी कड़ी मे उनके द्वारा शहर क्षेत्र के बेलदारी मुह्हले मे कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान सपा नेता महेश गुप्ता ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं इतना अमीर नहीं हूं, मैं गरीब घर का रहने वाला था पर जब ईश्वर ने मुझे कुछ लायक बनाया तब मैने गरीबों की मदद का बीड़ा उठाया। मै आप लोगों के बीच में रहने वाला हूं लेकिन अपनी क्षमता से ज्यादे मै समाज के लिए करने की कोशिस करता हुं। उन्होंने कहा कि गरीब की मदद करना सबसे पुनीत कार्य है, अगर हम किसी गरीब की मदद करते है तो ईश्वर भी हमारी मदद करता है। उन्होंने कहा कि सिकंदर भी विश्व विजेता था पर जब उसका अंत समय आया तब वो ईश्वर के सामने हाथ फैलाकर कहा कि आज सब कुछ हासिल होने के बाद भी वो खाली हाथ ही जा रहा है, इसलिए ईश्वर ने जो हमे दिया वो हम गरीबों यतीमों मे बांट रहे है, कल हम न भी रहेंगे तब भी ये सिलसिला हमारी संताने चलाती रहेंगी।
वहीं सपा नेता महेश गुप्त की प्रशंसा करते हुए पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ लीडर महेश जी ने जो कार्यक्रम आयोजित किया है इसके लिए इनको मैं धन्यवाद देता हूं। वे वर्षा से इस प्रकार का कार्यक्रम करते आ रहे हैं, मैं चाहुंगा कि ईश्वर इनको लंबी उम्र दे और जीवन पर्यन्त महिलाओं के लिए दिव्यांग बच्चों के लिए, गरीबों के लिए वो ऐसा ही सहयोग करते रहे। महेश जी सपा के एक सम्मानित नेता है, पूर्व विधायक जय चौबे ने उपस्थित सभी लोगों को नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महेश जी के मन में भी एक राजनीतिक चाहत है,अगर पार्टी ने इन्हें मौका दिया तब आप सब भी बढ़-चढ़कर इनका सपोर्ट करिएगा और इनको आगे बढ़ाने का प्रयत्न करिएगा। उनके द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा जितनी की जाए वो कम होगी।