संतकबीरनगर- ठंड ने अपना जोरदार दस्तक दे दिया है। गरीब, बेसहारा, जरूरतमंदों के लिए यह कठिन समय होता है। लेकिन कहते हैं न कि ईश्वर इस धरती पर किसी न किसी को निमित्त बनाकर जरूरतमंदों का ख्याल रखते हैं। ऐसे ही एक शख़्सियत हैं उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर जिले के लाल डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी जो बीते कई वर्षो से गरीबो जरूरतमंद लोगों मे कंबल वितरण करते चले आ रहे है। मौजूदा समय मे सर्दी के सितम से गरीबो को बचाने के लिए कंबल वितरण की शुरुआत अपने पैतृक गांव भिठहां से करते हुए समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सैकड़ो गरीबो मे कंबल वितरण के साथ उनमे नकदी का भी वितरण किया । इसके साथ ही गरीबो के बीच नव वर्ष मनाते हुए उन्होंने सभी मे मिष्ठान का वितरण भी कराया। ठंड के महीने मे गरीबों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को ध्यान मे रखने वाले जिले के लाल वरिष्ठ समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपनी माता श्रीमती चंद्रावती देवी, छोटे भाई तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख नाथनगर राकेश चतुर्वेदी के साथ उन जरूरतमंदो मे कंबल के साथ नकदी का वितरण अपने पैतृक आवास पर किया।
पैतृक आवास पर कंबल बांटने वाले सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सत्यमेव टाइम्स से खास बातचीत करते हुए कहा कि गरीबों की सुधि लेने की प्रक्रिया पहले भी चलती रही है और आगे भी चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि ‘अपनी धरती एवं अपने लोगों की सामर्थ्य भर परवाह और मदद उनकी नियति में शामिल है। उन्होंने कहा कि यह मेरा निश्चय और संकल्प है कि जितना हो सकेगा उतनी गरीबो की मदद तब तक करता रहूंगा जब तक मेरा जीवन है। ईश्वर ने जितना मुझे सौभाग्य दिया है और जिन कार्यों का हमें निमित्त बनाया है वो कार्य हम करते रहेंगे।
वहीं इस अवसर पर उनके छोटे भाई तथा नाथनगर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। सर्दी के इस मौसम में गरीबों को गर्म कंबल वितरण करना सच्ची मानव सेवा है। यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है। इस गलन भरी ठंड में कंबल वितरण से बड़ा पुनीत कार्य कुछ नहीं हो सकता।