बस्ती – पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती प्रदीप कुमार सिंह द्वारा थाना पुरानी बस्ती पर मु0अ0सं0 004/23 धारा 3(1) यूपी गैगस्टर एक्ट थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती 03 शातिर अभियुक्तगण 1-दिनेश सोनकर पुत्र चंदी प्रसाद निवासी ऊंचवा मोहल्ला थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती 2- संतोष सोनकर पुत्र कन्हैया सोनकर निवासी ऊंचवा मोहल्ला थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती 3- बबलू सोनकर पुत्र चंदी सोनकर निवासी ऊंचवा मोहल्ला थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
विदित हो कि दिनांक 25/08/2022 को थाना क्षेत्र पुरानी बस्ती के नरहरिया के महार टोला तिराहे के पास से एक पन्नी में कुल 750 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 270/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट संतोष सोनकर पुत्र कन्हैया सोनकर निवासी ऊंचवा मोहल्ला थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती पंजीकृत हुआ तथा दिनांक 01/09/2022 को थाना स्थानीय के फोर्स द्वारा गस्त के दौरान गैंगलीडर दिनेश सोनकर व उसके गैंग के सदस्य के कब्जे से 5 किलो 150 ग्राम नजायज गांजा बरामद किया गया इसके आधार पर मु0अ0सं0 287/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत हुआ तथा दिनांक 01/09/2022 को थाना रुधौली के फोर्स द्वारा गस्त के दौरान गैंग सदस्य संतोष सोनकर के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया जिसके आधार पर थाना रुधौली पर मु0अ0सं0 214/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत हुआ। उक्त गिरोह द्वारा अपने तथा अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर आर्थिक, भौतिक, दुनियाबी लाभ पाने के लिए मादक पदार्थ का क्रय विक्रय करते हैं जिससे युवाओं एवं आम जनता को अवैध नशा का लत लग रहा है जिसके कारण थाना क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है इनका समाज में स्वच्छंद भ्रमण जनहित व समाज हित में उचित नहीं है । इनके आपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाने हेतु इस गैंग के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।