संतकबीरनगर से दो बार सांसद रहे जननेता स्व0 भालचंद यादव की प्रतिमा जल्द ही विकास भवन के निकट स्थापित होगी। ये जानकारी उनके प्रबल समर्थक व समाजसेवी राजू रंजन यादव ने टेलीफोनिक वार्ता के जरिये दी। गौरतलब हो कि पूर्व सांसद भालचंद यादव के निधन के बाद से ही उनके समर्थक लगातार प्रशासन से उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मांग करते चले आ रहे है जिसपर जब प्रशासन ने कोई अमल नही किया तब समर्थक चंदा लगाकर उनकी प्रतिमा निर्माण करवाने मे जुट गये। समाजसेवी राजू रंजन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सांसद स्व0 श्री भालचंद जी की प्रतिमा निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है जिसे जल्द ही विकास भवन परिसर मे स्थापित किया जाएगा। हालाँकि इसके लिए प्रशासन ने प्रतिमा स्थापना के लिए अभी कोई अनुमति नही दी है पर इसके बाबजूद भी समाजसेवी राजू रंजन यादव प्रतिमा स्थापना कि बात कर रहें हैं। समाजसेवी राजू ने सत्यमेव टाइम्स को जानकारी देते हुए पूर्व सांसद स्व0 भालचंद यादव को एक महान नेता तथा विकास पुरुष बताते हुए कहा कि पूर्व सांसद आज भी जनता के दिलों मे जिंदा हैं, उनके द्वारा जिले के लिए कराये गये विकास कार्य जनता को आज भी याद है। चाहे बिडहल घाट पुल का निर्माण हो या BMCT मार्ग का निर्माण, इंडस्ट्रीयल एरिया के डेवलपमेंट से लगायत जिले का इकलौता फ्लाई ओवर ब्रिज, बेलहर को ब्लॉक का दर्जा दिलाने की बात हो या फिर स्कूल कॉलेजो की स्थापना, पॉलिटेक्निक कॉलेज बालुशासन की नींव रखने वाले पूर्व सांसद ने जिले के अस्तित्व के लिए लड़ाई लड़ी, सुपर फास्ट ट्रेनों का ठहराव कराया, गरीबो की सदैव मदद करने वाले पूर्व सांसद जन जन के नेता रहे, तमाम बेरोजगारों को सरकारी नौकरी की सौगात देने के साथ हर किसी के लिए बिना जाति पात का भेदभाव किये मदद करने वाले पूर्व सांसद स्व0 भालचंद जी एक बड़े दिलवाले नेता थे जिन्होंने अपने सुरक्षाकर्मी की मौत के बाद उसकी बेटी से अपने बेटे का ब्याह करा कर अमीरी गरीबी की खाई को पाटने का कार्य किया था। एक गरीब किसान परिवार मे पैदा होकर छात्र राजनीति के जरिये देश की संसद मे जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले जननेता स्व0 सांसद को सच्ची श्रधांजलि तभी साबित होगी जब हम लोग मिलकर उनकी प्रतिमा को विकास भवन परिसर मे लगा देंगे