संतकबीरनगर- रमवापुर सरकारी समेत जिले को दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों की सौगात देने वाले शिक्षा जगत के महानायक राम नरेश चौधरी ने जनपदवासियों को मकर संक्रांति के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने पावन पर्व मकर संक्रांति पर्व की बधाई देते हुए सबके सुख, शांति, समृद्धि व धन-धान्य से परिपूर्ण होने की कामना की है।
उन्होंने कहा कि सूर्यदेव की उपासना, उदारता, दान और धर्म परायणता का यह पर्व जीवन में उत्साह और उमंग का संचार बढ़ाता है। सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक पर्व सांस्कृतिक एकता और सद्भाव की मिठास दिलों में घोलता है।
उन्होंने कहा कि ये त्योहार हमारी समग्र सांस्कृतिक धरोहर का अहम हिस्सा हैं और यह त्योहार देश के साम्प्रदायिक सौहार्द और सांस्कृतिक ताने-बाने को सुदृढ़ करते हैं।
उन्होंने कहा कि ये त्योहार हमारी समग्र सांस्कृतिक धरोहर का अहम हिस्सा हैं और यह त्योहार देश के साम्प्रदायिक सौहार्द और सांस्कृतिक ताने-बाने को सुदृढ़ करते हैं।
अपने बधाई संदेश मे श्री चौधरी ने कहा कि यह त्यौहार लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मकर संक्रांति का यह त्यौहार सभी बुराइयों को समाप्त कर लोगों के जीवन में प्रसन्नता लाएगा।