संतकबीरनगर। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत 17 निर्माणाधीन परियोजनाओं क्रमशः राजकीय आई०टी०आई० काटामान सिंह, राजकीय इण्टर कालेज करमाखान, 05-पाइप पेयजल, राजकीय इण्टर कालेज परसा माफी एवं मुसहरा, राजकीय महिला डिग्री कालेज पटना खास, सद्भाव मण्डप परसामाफी एवं राजकीय आई०टी०आई० सेमरियावां, नर्सिंग कालेज चिलवनखोर, विकास खण्ड- बघौली एवं सांधा में कॉमन सर्विस सेन्टर तथा राजकीय इण्टर कालेज एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज, संत कबीर नगर की समीक्षा किया। जिसमें कार्यदायी संस्थाओं क्रमशः यू०पी०सिडको, यू०पी०पी०सी०एल०, यू०पी०ए०एन०एस०एस० प्रखण्ड- बस्ती एवं उ0प्र0 वक्फ विकास निगम लि0, लखनऊ द्वारा अपनी अद्यतन सूचनाओं के साथ प्रतिभाग किया गया। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि शासन स्तर से प्राप्त धनराशि से गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्य कराते हुए शत-प्रतिशत धनराशि का उपभोग शीघ्र अतिशीघ्र कर लिया जाय। तदोपरान्त कार्यदायी संस्था यू०पी० सिडको, प्रखण्ड बस्ती के प्रियांश कुमार द्विवेदी, अवर अभियन्ता ने बताया कि राजकीय इण्टर कालेज करमाखान का निर्माण कार्य माह मार्च, 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा तथा कार्यदायी संस्था यू०पी०पी०सी०एल के परियोजना प्रबन्धक चैथीराम द्वारा अवगत कराया गया कि राजकीय महिला डिग्री कालेज पटनाखास का निर्माण कार्य माह जून, 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण् अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र को परियोजनाओं के गुणवत्ता के सम्बन्ध में नियमित निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिये।