बच्चों के छोटे छोटे समूह को शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रही है परिषद-शिवानन्द
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सन्त कबीर नगर द्वारा युवा पखवाड़ा के अन्तर्गत खलीलाबाद नगर इकाई के विधियानी गाँव मे आयोजित परिषद की पाठशाला के बच्चों में पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विभाग संगठन मंत्री शिवानन्द पाण्डेय ने कहा कि परिषद की पाठशाला में बच्चों को एकत्रित कर उन्हें प्रतिदिन निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। विद्यार्थी परिषद द्वारा संचालित परिषद की पाठशाला के माध्यम से बच्चों के छोटे छोटे समूह को शिक्षा से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद देश समाज एवं छात्र हितों के लिए सदैव तत्पर रहने वाला संगठन है। प्रान्त सहमंत्री माधवेन्द्र तिवारी ने कहा कि अभाविप द्वारा संचालित परिषद की पाठशाला के बच्चों में पाठ्य सामग्री का वितरण बच्चों का उत्साह वर्धन करेगा। जो बच्चों की शिक्षा हेतु उपयोगी सिद्ध होगी। जिला संगठन मंत्री संदीप स्वरूप ने कहा कि परिषद की पाठशाला विगत वर्षो से संचालित छोटे बच्चों की शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान कर रही है। इस अवसर पर उपस्थित नगर मंत्री कृपाचार्य पाण्डेय ने कहा कि परिषद द्वारा संचालित निःशुल्क पाठशाला एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर प्रान्त खेल गतिविधि संयोजक मारुति नन्दन पाठक, निवर्तमान प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य राजीव राय, शिवचन्द प्रजापति, शिक्षिका सीमा सहित अनेकों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।