विशेष सचिवध्नोडल अधिकारी, गोसंरक्षण ने जनपद के विभिन्न गो-आश्रय स्थलों का किया स्थलीय निरीक्षण।
संतकबीरनगर। शासन से नामित नोडल अधिकारी गोसंरक्षणध्विशेष सचिव प्रशासन, उ0प्र0 शासन राम नरायन सिंह यादव द्वारा जनपद के विभिन्न गोसंरक्षण केन्द्रों में संरक्षित गोवंशों की संख्या भूसा चारा, पानी आदि की उपलब्धता, स्वास्थ्य परीक्षण एवं देख रेख आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में नोडल अधिकारी ने विकास खण्ड मेंहदावल अन्तर्गत कान्हा गोशाला, साढ़े कला गोशाला एवं बढ़या ठाठर गोशाला का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गोवंशों के संरक्षण एवं देखरेख से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं पर उपस्थित केयर टेकर से पूछताछ करते हुए जानकारी प्राप्त किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंनें बेलहर कला विकास खण्ड अन्तर्गत निर्माणाधीन वृहद गोसंरक्षण केन्द्र भगौसा का भी स्थलीय निरीक्षण कर कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराते हुए क्रियाशील करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 संजय यादव, तहसीलदार मेंहदावल निशा श्रीवास्तव सहित सम्बंधित पशु चिकित्साधिकारी आदि उपस्थित रहें।